-CAREER IN PAINT TECHNOLOGY-
पेन्ट टेक्नोलॉजी में निम्नलिखित sector पर career option चुुन सकते है।
1- Private Sector
2- Government Sector
Private Sector- भारत में पेंट्स इंडस्ट्री 18 प्रतिशन की दर से बढ़ रही है। विदेशी कंपनियों के भारत में आने से पेंट टेक्नोलॉजी में करियर के अवसर बढ़े हैं। योग्य युवाओं की मांग इस क्षेत्र में बढ़ने लगी हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने उत्पादन को बेहतर बनाने और उन्हें उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए एक बेहतर संरचना चाहती है।
Career in paint technology
डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पेंट टेक्नोलॉजी का कोर्स किया जा सकता है। साइंस और केमिकल साइंस के विद्यार्थी इन कोर्सेस को कर सकते हैं। ग्रेजुएशन स्तर पर बीटेक इन पेंट टेक्नोलॉजी, बीएससी, (टेक) पेंटस, बीटेक इन कैमिकल टेक्नोलॉजी, बीटेक इन ऑयल एंड पेंट टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेस किए जा सकते हैं।
देश ही नहीं विदेश में भी पेंट टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के बाद करियर बनाया जा सकता है। पेंट्स टेक्नोलॉजी में कई पाठ्यक्रम हैं। पेंट टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद paint industry मे raw material department, मैन्यूफैक्चरिंग,Extender manufacturing, प्रोडक्शन, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, टेक्निकल सेल्स एंड एप्लीकेशन के अलावा रिसर्च के क्षेत्र में भी बहुत संभावनाएं हैं। पेंट उद्योग लगाकर स्वयं का व्यवसाय भी किया जा सकता है।
इसके बाद Automobile companies मे बहुत बड़ी मात्रा में kinds of Paints Application का काम होता है। यहां पर भी job के अवसर हैं। पेन्ट टेक्नोलॉजी के बाद private Sector मे job के ज्यादा से ज्यादा अवसर हैं।
Government Sector- इस सेक्टर में Banking note press, Railway department मे job उपलब्ध हैं।
शैक्षणिक योग्यता- 10वीं उत्तीर्ण युवा पेंट टेक्नोलॉजी के डिप्लोमा कोर्स किए जा सकते हैं। पीसीएम सब्जेक्ट के साथ पेंट टेक्नोलॉजी में बीटेक में प्रवेश लिया जा सकता है। युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार भी किसी कोर्स का चयन कर सकते हैं। या डिप्लोमा के बाद HBTU से बी टेक कर सकते हैं।
और अधिक जानकारी के लिए इस विडियो की लिंक पर क्लिक करें-Click here
नोट-=पेन्ट टेक्नोलॉजी के छात्र सेमेस्टर की पढ़ाई मे ध्यान न लगाकर, वह Job और Career की टेन्शन ले लेते हैं, जिससे उसकी पढ़ाई बाधित होती हैं, जिससे वह पेन्ट की टेक्नोलॉजी को सही से समझ नहीं पाते है,जिसके बाद आपको पेन्ट इन्डस्ट्री में दिक्कत आ सकतीं हैं।
*इसलिए Career की टेन्शन छोड़ कर पढ़ाई मे ध्यान दें, और हाँ मेहनत करनें वालों की कभी हार नहीं होती है। अर्थात Job तो अवश्य मिलेगी।
*और एक बात पेन्ट टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए अगर वह बी.टेक UPSEE(LEET) के थ्रू सीधे द्वितीय वर्ष मे दाखिला करा के CHEMICAL ENGINEERING से कर सकता हैं, जिससे उसका भविष्य और सुनहरा हो जायेगा, यदि सम्भव हो सके तो बी. टेक करे, नहीं तो JOB करने के बाद बी टेक करें।
अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो,तो ज्यादा से ज्यादा पेन्ट टेक्नोलॉजी के छात्रों को शेयर करें।
धन्यवाद!
Thxx
ReplyDelete