-FINAL YEAR STUDENS EXAM NEWS 2020-

Polytechnic semester exam Postponed


जैसा कि आप सभी जानते है,इस कोरोना काल के बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों को उनके पिछले सेमेस्टर के मार्क्स  व इस सेमेस्टर के इन्टर्नल परिणाम के अनुसार छात्रों को प्रमोट करने के निर्देश दिये गये हैं। और वही फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा कराने के लिए बोर्ड मे मन्थन चल रहा है। प्राविधिक परिषद के सचिव मे कहा की अगर परीक्षा करानी पड़ी तो उसकी रूपरेखा व समय सारणी तैयार हैं। और साथ ही परीक्षा हुई ,तो पहली बार छात्रों को अपने जनपद में स्थित किसी भी सरकारी पालीटेक्निक कालेज में परीक्षा देने के लिए मौका मिल सकता है, इसके  लिए छात्रों को आनलाइन परीक्षा फार्म भरना होगा। जिसके पश्चात आप परीक्षा दे सकते हैं। 


*मै सभी फाइनल सेमेस्टर के छात्रों से अनुरोध करता हूँ कि सभी लोग पढ़ाई जारी रखे।

2 comments:

Hi friends agar post helpful ho to comment and share kre .
Thanks for visit this website.

Theme images by pixhook. Powered by Blogger.