यह Uttar pradesh state engineering entrance के द्वारा conduct कराया जाता है,जिसमें आठ पेपर होते हैं। इसी के अंतर्गत Paper no-08 leet का होता है। जिसमें 100 question होते हैं। हर एक question 4 अंक का होता है। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं।
Image source-google image |
पास होने के लिए 25% अंक लाने जरूरी होते हैं। लेकिन एक अच्छा सरकारी कालेज पाने के लिए 50 प्रश्न करनें जरूरी है। अर्थात 200+ हो तो एक अच्छा सरकारी कालेज मिल सकता है। फिर आप मनचाही ब्रान्च मे द्वितीय वर्ष मे प्रवेश कर सकते हैं। उसमें ये मायने नहीं रखता की आप जिस branch से diploma kiya hai उसी branch से बी टेक करे, आप बी टेक मे branch change कर सकते हैं।
और अधिक जानकारी के लिए हमें फालो करे । और कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।
THanks sir gd job
ReplyDeleteThnxx
ReplyDelete