10th के पश्चात् क्या करें 

10th ke bad kya kre

10th के बाद क्या करे ?सभी छात्र अपने कैरियर को बहुत परेशान रहते है,इसलिए मैं इस पोस्ट के माध्यम से कुछ जानकारी देना चाहता हूँ, 10th के पश्चात् क्या करें और क्या ना करें, अर्थात् 10th पास के बाद कौन सी जाब के लिए अप्लाई करे,दशवी पास छात्र कौन-सा कोर्स करे? या 10th बाद कौन सी स्ट्रीम का चुनाव करें।
आशा करता हूँ कि कोई भी छात्र इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इधर-उधर भटकना न पड़े।

10th के पश्चात् क्या करें -
10th के बाद चार स्ट्रीम होती है,जिसमें आपको एक स्ट्रीम में प्रवेश ले सकते हैं, स्ट्रीम का चुनाव करना इतना आसान नहीं होता है, जितना आप सोच रहे हैं, क्योंकि हर एक छात्र को इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं। मै आपको सभी ब्रान्च की जानकारी देता हूँ, उसके बाद आप ठीक ढंग से पढने के बाद निर्णय ले,और आपकी जिस फील्ड की रुचि हो,आप उस फील्ड में जा-सकते हैं, परन्तु किसी के बहकावे या दबाव में आकर एडमिशन बिलकुल न लें।

ये चार स्ट्रीम निम्नलिखित हैं-
1. Science
2. Agricultural
3. Commerce
4. Art

                      -SCIENCE FIELD-


*यदि आप इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपकों 10th के बाद Hindi,English,Physics,Chemistry,Mathematics आदि विषयों के ग्यारहवीं मे एडमिशन लेना होगा।

*अगर आप डाक्टर बनना चाहते हैं तो ऊपर दिए गये Mathematics सब्जेक्ट के स्थान पर Biology सब्जेक्ट लेना होगा।
यदि आप मैथ या बायो से बारहवीं पास करतें हैं तो आप Bsc,btech आदि कोर्स से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

                           - AGRICULTURAL FIELD-
यह इस समय बहुत ही अच्छा कोर्स माना जाता है, इसको करने के बाद आप फारेस्ट अफसर व भविष्य में बहुत कुछ मिल सकता है।
Agriculture से बारहवीं पास करने के बाद आप Bsc(Agri),Btech(Agri) से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
इस कोर्स के अन्तर्गत निम्नलिखित सब्जेक्ट आते हैं।
1. Argonomy
2. Agri. Botany
3. Agri. Physics&Climat
4. Agri. Engineering
5. General Mathematics

           -COMMERCE-

इस कोर्स को बहुत लोग पसंद करते हैं। यदि आप एकाउंटिग ,बैंकिग या फाइनेंस आदि फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं ,इसमें आपको Economics, Accountancy ,Business Sudies and Business law इत्यादि,सब्जेक्ट होते हैं।
यदि आप कामर्स से बारहवीं पास करतें हैं, तो B.Com,BBA,BMS,BBM,CFP जैसे कोर्स के साथ ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

             - ARTS-


यदि आपकी रूचि लिटरेचर, सोशियोलाजी,साइकोलाजी,इतिहास, इकोनोमिक,पॉलिटिक्स जैसे सब्जेक्ट में है,तो आप Arts ले सकते हैं। कुछ लोगो मे मन मे यह वहम रहता है,कि जिसको कुछ नहीं आता या पढ़ाई मे ध्यान नही लगता है, जो लोग ऐसा सोचते हैं तो वो बिलकुल गलत हैं। Art से लोग करियर बनाते हैं, जैसे-वकिल,लेखक, राजनीति आदि फील्ड में बना सकते हैं।
Art मे निम्नलिखित सब्जेक्ट आते हैं, जैसे-भूगोल,राजनीति science,इतिहास, English,Hindi,साइकोलाजी आदि विषय होते हैं।

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स -
जो छात्र जल्दी Job की तलाश मे है ,तो छात्र को इस कोर्स को अवश्य करना चाहिए। पहले निम्न लेवल मे Iti कोर्स होता है, तथा इससे उच्च लेवल मे पालीटेक्निक होता है।

       -ITI-


इसका फुल फार्म- INDUSTIRAL TRAINING INSTITUTE है,जिसको हिन्दी मे ( औढ़्योगिक प्रशिक्षण केंद्र)कहते है,इसमे एक व दो वर्ष का कोर्स होते हैं।
इसमें एक वर्ष के अन्तर्गत आनें वाले कोर्स निम्न है-
1. Welder
2. Plumber
3. Copa
4. Sewing
इत्यादि आते हैं।
दो वर्ष के अन्तर्गत आनें वाले कोर्स निम्न हैं -
1. Electrician
2. Fitter
3. Diesal Mechanic
4. Painter
5. Faishon technology
6. ड्राफ्ट मैन
आदि आते हैं
ITI कोर्स करने के बहुत सी कम्पनी वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए छात्रों को बुलाती है,जिसके बाद छात्र उसी कम्पनी काम करता है।

      -POLYTECHNIC-

यह कोर्स तीन वर्ष का होता है।जिसके बाद छात्र को आसानी से कुछ न कुछ अचिव कर लेता है। या किसी न किसी कम्पनी मे नौकरी कर सकते हैं।
Polytechnic मे आने वाले कोर्स को निम्न प्रकार से विभाजित किया गया है।
1-Engineering
2-Technology

Engineering के अन्तर्गत निम्नलिखित कोर्स आते है-
• Civil Engineering
• Electrical Engineering
• Micro Electronic
• Mechanical Engineering
• Computer Science Engineering
• Electrical and Electronic Engineering
• Agricultural Engineering
• Glass and Ceramic Engineering
• Chemical Engineering
• Dairy Engineering
आदि कोर्स आते है।

TECHNOLOGY के अन्तर्गत निम्नलिखित कोर्स आते है-
• Chemical Technology
• Paint Technology
• Leather Technology
• Printing Technology
• Textile Technology
• Information Technology
• Plastic Mould Technology
• Carpet Technology
• Food Technology
• Faishon Technology
• Pulp and Paper Technology
आदि कोर्स आते है।
डिप्लोमा पास करने के बाद UPTU(LEET) के थ्रू सीधे BTECH मे द्वितीय वर्ष मे दाखिला मिल सकता है।
जिसके पश्चात किसी भी कम्पनी मे नौकरी कर सकते हैं।

UPTU(LEET) की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें-CLICK HERE



अगर इस पोस्ट से आपको थोडी बहुत जानकारी मिली हो,तो अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, धन्यवाद!

1 comment:

  1. Sir muje chemical engineering 6th semester ke nots de bejiy my WhatsApp number 9115328911and nots process control nest process equipment design nest petroleum processing technology nest fertilizer technology ke nots please sir send me now

    ReplyDelete

Hi friends agar post helpful ho to comment and share kre .
Thanks for visit this website.

Theme images by pixhook. Powered by Blogger.