INTERVIEW QUESTIONS FOR PAINT INDUSTRY

पेन्ट टेक्नोलॉजी के छात्र जब किसी पेन्ट इन्डस्ट्री या किसी अन्य केमिकल इन्डस्ट्री मे Job के लिए माॅक टेस्ट अर्थात् इन्टरव्यू देने के लिए जाता है,तो छात्र के लिए बहुत बड़ी दिक्कत होती है,कि मौखिक टेस्ट में किस प्रकार के प्रश्न व कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं। आज हम इसी टाॅपिक पर डिस्कश करेंगे, जिससे किसी भी छात्र को इन्टरव्यू के दौरान कोई प्रोब्लम न हो, और वह किसी भी पेन्ट इन्डस्ट्री मे जाॅब पा सकते हैं। इस पोस्ट को छात्रों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Interview tips for paint technology students

पेन्ट इन्डस्ट्री व केमिकल इन्डस्ट्री मे इन्टरव्यू के दौरान निम्नलिखित प्रश्न पूछे जाते हैं।जो छात्र को इंटरव्यू देने से पहले निम्न बातों को ध्यान में व अच्छे से प्रिप्रेशन कर लेना चाहिए, ताकि सारे डाॅउट आसानी से क्लियर हो जाये।
इन्डस्ट्री के बारे मे पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न हैं-
• सर्वप्रथम आप जिस इन्डस्ट्री में इन्टरव्यू देने जा रहे हैं, तो आप उस इन्डस्ट्री की पूरी इतिहास की जानकारी ले लेंगे,अर्थात् कम्पनी की स्थापना कब हुई, इसका हेडक्वाटर कहाँ स्थित हैं, और कम्पनी के प्लांट कहाँ पर स्थित है, इसमे कौन-कौन से प्रोडक्ट बनते हैं,अर्थात् प्रोडक्ट रेंज क्या है । और की-कस्टमर कौन है,अर्थात् कहाँ पर मार्केटिंग होती हैं।
• और हाँ उस कम्पनी के वर्तमान मे C.E.O.,M.D.व H.R. कौन है। इत्यादि जानकारी लेना अतिआवश्यक है,जिससे आपको मौखिक टेस्ट में दिक्कत न हो।
जो प्रश्न कम्पलसरी पूछे जाते हैं, वो निम्न है।
1- अपने बारे में संक्षिप्त विवरण दे।
2- आप जाॅब किस उद्देश्य से करेंगे।
3- आपकी स्ट्रेन्थ कितनी है।
4- आपकी हाॅबी क्या है।
5-आपका लक्ष्य क्या है, इस कम्पनी को लेकर।
6-आपके गुण व अवगुण क्या है।

जो आपने पेन्ट टेक्नोलॉजी के प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ष मे ब्रान्च सब्जेक्ट पढा है,उन्हीं से पूछा जाता है, अर्थात् थ्योरी बेस्ड प्रश्न पूछे जाते हैं।
थ्योरी बेस्ड प्रश्न निम्न है-
1-आपने जो पेन्ट टेक्नोलॉजी मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष मे ट्रेड सब्जेक्ट जैसे-I.P.P.T, D.O.P.M., P.E., N.S.R. ,C.P.E.Q.C., F.M.P.,S.P.P.A.व P.P.T. आदि के बारे मे इस बार फिर से अच्छे से पढ़ लेना हैं, अगर आप किसी INK फैक्टरी में इन्टरव्यू देने जा रहे हैं, तो आप P.P.T. को और अच्छे से तैयार करना होगा।
2-आपको पंचम सेमेस्टर मे I.C. सब्जेक्ट मे Interview tips के बारे मे बताया गया था , उसको आप एक बार फिर से पढ़ लेना।
इसके बाद आप Fifth semester की I.M.E.D. सब्जेक्ट पढ़ लेना, ताकि विपणन स्ट्रेटजी, लेबर व इन्डस्ट्री की गतिविधिया आदि को अच्छी तरह से पढ़ ले।

अगर आप ऊपर दिए गये स्टेप को फाॅलो करेंगे,तो आपका इन्डस्ट्री में पक्का सिलेक्शन हो जायेगा।

नोट- अगर इन्टरव्यू से रिलेटेड प्रश्न छूट गया हो,तो कमेंट करके बता सकते हैं। 


No comments:

Hi friends agar post helpful ho to comment and share kre .
Thanks for visit this website.

Theme images by pixhook. Powered by Blogger.