Step in Paint Manufacture


इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि पेंट बनाने के लिए कौन कौन से स्टेप अपनाते है,और बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अगर आपको पोस्ट में कंही कुछ रॉंग इन्फॉर्मेशन हो तो हमे कमेंट के माध्यम से हमे बता सकते है,जिससे हम अपनी नॉलेज को इम्प्रूव कर सकें।

Step in paint manufacture

Solvent Based Paint- solvent base में हम इनेमल पेंट कैसे बनाया जाता है, इसके बारे में हम आपको बताएंगे, की कौन-कौन स्टेप अपनाते है।


Step 1-सबसे पहले जिस पॉट,वेसल या बैच में पेंट के रॉ मटेरियल की premixing करवाते है, उसको पहले क्लीन या रिंज ,Xylene या MTO(Mineral Terpentine Oil) से करते है,जिससे पेंट में कोई डिफ़ेक्ट न हो।

उसके बाद premixing करते है।


PRE-MIXING- पेंट बनाने के लिए पहले पेंट के रॉ मैटेरियल(रेज़िन or Binder,साल्वेंट,Additives , Pigment  ,Drier ) आदि की  मिक्सिंग Sttirer के द्वारा लगभग 700 से 800 RPM पर घुमाते  है।


Step 2- Premixing के बाद जो आउटपुट निकलता है , उसको Bead Mill या Attritor Mill में Grinding या डिस्पर्शियों के लिए मिल में फीड करते है।

मिल में जब तक Dispersion  करते है कि हेगमेंन गेज की रीडिंग 20माइक्रो से 25 माइक्रो तक न आ जाए ।

 हर पेंट की रीडिंग अलग अलग होती है।

a- Primer- 20-30 micro


b- Undercoat- 20-25 micro


c- Finishcoat- 10-15 micro


Step 3- Dispersion के बाद थिंनिंग प्रोसेस होता है, जिसमे साल्वेंट के द्वारा विस्कोसिटी एडजस्ट करते है, उसके बाद फोर्ड कप के द्वारा 30℃ रूम टेम्प्रेचर पर ज्यादातर 120 से 130 सेकंड  रीडिंग आती है।


Step 4- Thinning के बाद Dried फ़िल्म की निम्न टेस्टिंग की जाती है।

a- Gloss

b- Drying Time (Touch Dry , Hard dry ,Full hard dry)

c-Solid Content 

d-Flexibility

e-Hardness

f-Water Resistance

g- Protection Against Corrosion Test

h-Salt Spray Test

आदि टेस्ट के बाद पेंट सभी टेस्ट में पास हो जाता है, तो पैकिंग के लिए भेज दिया जाता है। 

       
Flow diagram of paint manufacture

Water Based Paint- इसके अंतर्गत निम्न पेंट आते है। 

a- Primer

b- Emulsion

c- Distemper

d- Latext Paint


इसमे हम Emulsion Paint कैसे बनाते है उसके बारे में बताते है। 


Step 1- Water based paint को PUG MILL के द्वारा बनाया जाता है।

Emulsion बनाने के लिये मिल में पहले Water ,Additive और Drier डाल कर मिक्सिंग करते है ,उसके बाद Extender ( CaCo3, डोलोमाइट, talc ) डालते है

उसके बाद लगातार मिक्सिंग करते है । 


Step2- Mixing के बाद थिंनिंग प्रोसेस करते है ,Extender डालने के बाद पुनः Additive और Water डालते है।


उसके बाद लगातार Dispersion करते है। 

फिर पैकिंग व लेवलिंग के लिए  भेज जाता है।



*अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो Share जरूर करे।

धन्यवाद!




No comments:

Hi friends agar post helpful ho to comment and share kre .
Thanks for visit this website.

Theme images by pixhook. Powered by Blogger.