Testing of Drying Paint Film


इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ये बताएंगे कि जब पेंट मैनुफैक्चरिंग किया जाता है,लिक्विड पेंट को पैनल में अप्लाई किया जाता है ,सूखने के बाद कौन कौन सी टेस्टिंग की जाती है , जिससे हमे टेस्टिंग के बाद पता लगे पेंट की ड्यूरेबिलिटी कितने ईयर तक है।

                 
Testing-of-drying-paint-film


Test of Dried Paint Film- इसके अंतर्गत पेंट को मेटल पेनल पर स्प्रे गन से अप्लाई करते है ,और लिक्विड पेंट फ़िल्म को एयर ड्रयिंग के लिए छोड़ देते है।और सूखने के बाद Drying paint film पर निम्नलिखित टेस्टिंग की जाती है।


1- Colour

2- Gloss

3- Light Fastness

4- Adhesion impact 

5- Flexibility 

6- Water Resistance

7- Salt Spray Test

8- Protection Against Corrosion Test

9- Resistance to Chemical

10- Resistance to lubricant Oil

11- Heat Resistance

12- CHECK WFT

13 - CHECK DFT

Colour इस टेस्ट को कलरीमीटर से करते है।


Glossपेंट को पैनल में अप्लाई करने के बाद एयर ड्रयिंग के लिए छोड़ देते है, उसके बाद सनलाइट को प्रॉपर पैनल पर पड़ने दे। अगर पैनल पर लगे ड्राई पेंट फ़िल्म में कोई डिफ़ेक्ट आता है , तो पेंट ग्लॉस टेस्ट में फेल हो जाता है। अगर कोई डिफ़ेक्ट नही आता है तो पेंट ग्लॉस टेस्ट में पास हो जाता है।

पेंट के ग्लॉस का टेस्ट Glassometer से भी करते है।

Glassometer दो प्रकार के होते है।

1- Portable Type Glassometer

2- Fixed Type Glassometer


Light Fastness इस टेस्ट के अंतर्गत miled steel plate की प्लेट पर पेंट अप्लाई किया जाता है,और एयर ड्रयिंग के लिए छोड़ देते है।उसके बाद फैडोमीटर में स्पेशल पीरियड के लिए रखते है।उसके बाद देखते है कि U V Rays पड़ने से कलर में कोई डिफ़ेक्ट तो नही आया है।

ऐसे ही लाइट फास्टनेस टेस्ट कहते है।


Adhesion impact इस टेस्ट में ड्राई कोटेड पैनल पर एक स्पेसिफिक वेट  पेंटेड पैनल पर गिराया जाता है।

फिर देखा जाता है, की कंही पेंट फ़िल्म क्रैक तो नही हुई है, अगर पेंट फ़िल्म क्रैक नही हुई तो पेंट फ़िल्म एडहेसिव है।


Flexibility ड्राई पेंट फ़िल्म की फ्लेक्सबिलिटी टेस्ट के लिए एक ऐसी मेटल पैनल पर पेंट अप्लाई करते है। जो आसानी से मोडी जा सके ।

पेंट को पैनल पर अप्लाई करने के बाद एयर ड्रयिंग के लिए छोड़ देते है, उसके बाद Conical Metal में पैनल को लपेटते है।फिर 5 मिनट के बाद पुनः मेटल से पैनल को निकलते है , और देखते है कि किस कोण पर क्रैक आया है। अगर उच्च कोण पर क्रैक आता है ,तो फ्लेक्सबिलिटी सही है, अगर निम्न कोण पर क्रैक आता है, तो पेंट की फ्लेक्सबिलिटी सही नही है।


Salt Spray Test ये टेस्ट सामान्यतः मैरीन पेंट के लिए टेस्ट होता है। इसमे ड्राई पेंटेड फ़िल्म वाले पैनल को ऐसे चैम्बर में रखते है, जंहा लगातार साल्ट वाटर गिरता रहता है।इसमें 27% NaCl  के विलयन का प्रयोग करते है।जो चैम्बर में रखे कोटेड पैनल पर एयर पंप के द्वारा लगातार छिड़काव करते है ।इस टेस्ट को रूम टेम्प्रेचर पर करते है।


Protection Against Corrosion Test इस टेस्ट के अंतर्गत हम ड्राई कोटेड पैनल को Corrosion पैदा करने वाली स्थिति वाली जगह पर करते है।जैसे- नमी ,वाटर , एयर Etc.

Method -   इस टेस्ट को हम बॉक्स में करते है, जिसमे नमी , वाटर ओर हवा उपस्थित हो, इस बॉक्स का तापमान 42℃ से 45 ℃ रखते है। बॉक्स में बने खाँचे में पैनल को फसा देते है। और इसे 2 या 3 दिन तक पैनल को रखते है।उसके बाद पैनल को निकाल कर उस पर से कोटिंग को हटा कर देखते है। कंही कोई धब्बा या कोरोसन  तो नही लगा ।

अगर कंही से कोई डिफ़ेक्ट आता है, तो पेंट इस टेस्ट में फैल हो जाता है।

अगर डिफ़ेक्ट नही आता है,तो पेंट सही है।



Resistance to Chemical इस  टेस्ट को करने के लिए पैनल में पेंट अप्लाई करने के बाद उसे एयर ड्रयिंग के लिए छोड़ देते हैं।उसके बाद H2SO4 के विलयन में 4 से 5 घंटे तक डिबो कर रखते है। उसके बाद पैनल को निकालकर देखते है , की कंही सफेद धब्बे या फिर पेंट फ़िल्म तो नही फूली है। आदि डिफ़ेक्ट नही आया है तो पेंट केमिकल रेजिस्टेंस है।


Resistance to lubricant Oil इस टेस्ट को करने के लिए पैनल में पेंट को अप्लाई करने के बाद एयर ड्रयिंग के लिए छोड़ देते है। उसके बाद लुब्रीकेंट आयल  50 ℃ में 3 से 4 घंटे तक डिबो कर रखते है। उसके बाद पेंटेड पैनल को निकाल कर कॉटन के कपड़े से पोछ कर देखते है, कंही पेंट फ़िल्म तो नही फूली है ओर कंही पर कोई इंजरिंग तो नही आई है , अगर ड्राई पेंटेड फ़िल्म में कोई डिफ़ेक्ट नही आता है, तो पेंट लुब्रिकेंट रेसिस्टेंस है।


Heat Resistance – इसके अंतर्गत कोटेड पैनल को एक स्पेसिफिक टेम्प्रेचर पर गर्म करते है, उसके बाद देखते है, की कंही पर फ़िल्म पर ब्लिस्टरिंग,cracking आदि डिफ़ेक्ट तो नही अगर फ़िल्म में कोई डिफ़ेक्ट नही आया तो पेंट हीट रेजिस्टेंस है।



इन सब टेस्ट के बाद Durability Test करते है।इस टेस्ट को Weatherometer  में करते है।

1 comment:

Hi friends agar post helpful ho to comment and share kre .
Thanks for visit this website.

Theme images by pixhook. Powered by Blogger.