IMED IMPORTANT QUESTIONS
आज पेन्ट टेक्नोलॉजी व सभी ब्रांचों के लिए पंचम सेमेस्टर के Industrial Management & Enterprunership Devlopment सब्जेक्ट के प्रश्नों के बारे मे बात करेंगे, जो परीक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होंगे।
Chapter 1- Principles Of Management-
Q 1- प्रबंधन (Management) क्या है,इसके Function व विशेषताओ का वर्णन कीजिये ?
Q 2- संगठन (Organization) क्या है,यह कितने प्रकार का होता है, इसके गुण व अवगुण लिखिए ?
1- रेखीय संगठन (Line Organization)
2- क्रियात्मक संगठन ( Functional Organization)
3- रेखा तथा स्टाफ ( Line and Staff Organization)
आदि को भी परिभाषित कीजिये?
Q 3- प्रलोभन (Incentive) क्या है, यह कितने प्रकार का होता है, विस्तार से समझाइये ?
Q 4- नेतृत्व को परिभाषित कीजिये,एवम इसके महत्व को समझाइये?
Chapter 2- H.R. Depelopment-
Q 1- H. R. Development से क्या आशय है, व महत्व बताइये ?
Q 2 - भर्ती व चयन को परिभाषित कीजिये, तथा इन दोनों के बीच अंतर लिखिए ?
Q 3 - प्रशिक्षण को परिभाषित कीजिये,एवम इसके महत्व और इसके लाभ को समझाइये?
Q 4- कार्य मूल्यांकन और योग्यता मूल्यांकन को समझाइये?
Chapter 3- Wages and Incentives
Q 1- मजदूरी क्या है, यह कितने प्रकार की होती है,समझाइये?
Q 2- मजदूरी भुगतान प्रणाली क्या है,यह कितने प्रकार की होती है, विस्तार से समझाइये?
Q 3- जीवन वृत्ति (Career Development) को Explain कीजिये?
Chapter 4- Human industrial Relational
Q 1- औद्योगिक विवाद से क्या आशय है, विवाद के प्रमुख कारण व निपटारा कैसे किया जाता है, विस्तार से बताइये?
Q 2- श्रमिक संघ को परिभाषित कीजिये,इसके कार्यो व लाभ को समझाइये ?
Q 3- नीचे दी गयी Heading को परिभाषित , कारण व लक्षण बताइये?
1- हड़ताल
2- तालाबन्दी
3- धरना
Q 4- भीड़ मनोविज्ञान क्या है, इसकी विशेषता को बताइये?
Chapter 6- Selling and Distribution Management-
Q 1- नीचे दी गयी Heading को परिभाषित कीजिये?
1- Concept of Marketing
2- Sale Forcosting
3- Sale Promotion
Q 2- विज्ञापन क्या है,यह कितने प्रकार का होता है, इसके उद्देश्य भी समझाइये?
Q 3- बाजार क्या है,यह कितने प्रकार का होता है?
Chapter 7- Labour Legislation Act-
Q 1- Factory Act क्या है,इसके लक्ष्य एवम उद्देश्य के बारे में बताइये ?
Q 2- नीचे दिए गए Act के बारे में संक्षिप्त विवरण दीजिये?
1- Factory Act 1948
2- training Act 1961
3- औद्योगिक विवाद Act 1947
4- मजदुरी भुगतान Act 1936
Q 3 - Copyright और पेंटेंट क्या है,दोनों के बीच अंतर बताइये?
Chapter 8- Material Management-
Q 1- Material Management क्या है,इसके कार्यो व उद्देश्य को समझाइये ?
Q 2- Inventory Control की A,B,C Analysis तकनीकी को समझाइये?
Chapter 9- Financial Management-
Q 1- लाभ- हानि खाते के बारे में समझाइये,उदाहरण सहित?
Q 2- खाताबही क्या है,इसके कार्य व उद्देश्यों को समझाइये?
Chapter 10- Enterepreneurship Development-
Q 1- उद्यमी क्या है, इसके उद्देश्यों, कार्यो व गुणों के बारे में विस्तार से समझाइये?
Q 2- उद्यमी (Enterepreneur) और प्रबंधक(Manager) के बीच अंतर लिखिए ?
Chapter 11- Fundamental of Economic -
Q - सूक्ष्म और व्यापक अर्थशास्त्र क्या है,इन दोनों के बीच अंतर लिखिए?
Chapter 12- Accident and Safety -
Q 1- दुर्घटना क्या हैं,इसके प्रकार , कारण व प्रभाव को समझाइये?
Q 2- दुर्घटना से कैसे बचें अर्थात सुरक्षा के बारे में बताइये?
अगर आप ऊपर दिए गए प्रश्नो को पढ़ेंगे,तो आप अच्छे से अच्छे नम्बर पा सकेंगे।
अगर आपके पास कोई प्रश्न है,तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।
धन्यवाद!
Helpful content
ReplyDeleteThanku sir
ReplyDelete