Marine Paint


आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से मरीन पेंट अथवा जो खारे पानी मे प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं को corrosion के खतरे के बचने के लिए हम मरीन पेंट का इस्तेमाल करते है।

               
Marine paint


What is marine paint- यह एक विशेष प्रकार के पेंट होते है, इस प्रकार के पेंट का इस्तेमाल वँहा करते है, जंहा किसी वस्तु को पानी से संक्षारण (corrosion )का खतरा अधिक रहता है, जैसे- समुद्रों में प्रयोग होने वाले जहाज खारे पानी के ऊपर  हमेशा तैरते रहते है, जिसकी वजह से बॉटम खारे पानी , काई व जैविक संक्रमण से बचने के लिए मरीन पेंट का इस्तेमाल करते है।


Marine paint formulation-  किसी भी पेंट को फार्मूलेशन करने से पहले निम्न बातो का जरूर ध्यान में रखते है।

जैसे- 1-पेंट किस जगह पर या किस प्रकार के वातावरण में अप्लाई कर रहे है।

2- पेंट को किस method से अप्लाई कर रहे है ,जैसे- ब्रश, स्प्रे या electrodeposition से।


Marine Paint में किस प्रकार के raw material प्रयोग करते है- 

Resin or Binder

ज्यादातर पेंट इंडस्ट्री में Alkyd Resin का इस्तेमाल करते है, लेकिन अलग - अलग सतह के अनुसार Resin का इस्तेमाल करते है,marine paint में Alkyd Resin , polyurethane resin व Acrylic Resin ।

Acrylic Resin U. V. Resistance  होता है।इसलिए इससे बने पेंट का प्रयोग जहाज के ऊपरी हिस्से में करते है।और polyurethane resin  एक बहुत अच्छा chemical Resistance होता है, इस लिए इसका प्रयोग निचले हिस्से में करते है।


Pigment -  इस प्रकार के पेंट में हल्के रंग के पिगमेंट प्रयोग किये जाते है।इनऑर्गेनिक पिग्मेंट ( Tio2 ) से बने पेंट को ऊपरी हिस्से में अप्लाई करते है।

एवं निचले हिस्से में Antifouling पिगमेंट से बने पेंट का इस्तेमाल करते है।


Solvent- वो साल्वेंट जो binder को आसानी से घोल दे उसी साल्वेंट का प्रयोग करते है। इस प्रकार के पेंट में कीटोनिक साल्वेंट का इस्तेमाल करते है।


Drier- इस प्रकार के पेंट में Zn, pb ,mn,आदि drier का प्रयोग करते है।


Additives- इस पेंट की परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए वेटिंग, despersion agent, Antisettling , Antskkining, Antifloting agent मिलाया जाता है।


Uses- इस प्रकार के पेंट का इस्तेमाल ज्यादा देर तक पानी मे रहने वाली वस्तु जैसे - पानी का जहाज  आदि।




No comments:

Hi friends agar post helpful ho to comment and share kre .
Thanks for visit this website.

Theme images by pixhook. Powered by Blogger.