What is Varnish



Varnish- यह रंगहीन होता है, अर्थात इसको बनाते समय हम इसमे पिगमेंट का इस्तेमाल नही करते है। इसको किसी सतह पर अप्लाई करने पर यह पारदर्शी ,चमकदार एवम कठोर फ़िल्म प्राप्त होती है।

वार्निश सतह को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ सतह की सुरक्षा भी करती है।

Varnish में सॉलिड कंटेंट की मात्रा जितनी ज्यादा होती है, या जो वार्निश high Transprant और high glossy finish देती है , वह वार्निश बहुत ही अच्छी होती है। 

 

What is varnish

Types Of Varnish- यह निम्न प्रकार की होती है।


1- Oil Varnish

2- Sprite Varnish

3- Water Varnish

 या Varnish में resin या आयल के अनुपात के अनुसार निम्न हैं।

1- Short Oil Varnish

2- Medium Oil Varnish

3- Long Oil Varnish


Oil Based Varnish - इसको हम ओलियो रेजिन वार्निश भी कहते है। Oil Based Varnish बनाने के लिए hard Resin व drying Oil मिला कर बनाया जाता है। इसके साथ हम अन्य अवयव जैसे - drier, साल्वेंट etc. डालते है। अगर हम वार्निश बनाने के लिए केवल  drying आयल का इस्तेमाल करते है, तो वार्निश की फ़िल्म में बहुत सारे defect  आ सकते है, इसलिए हम आयल के साथ Resin का प्रयोग करते है।


Ingredients or Raw material of Varnish- वार्निश बनाने में निम्न raw material  प्रयोग किये जाते है।

1- Oil

2- Resin

3- Solvent

4- Drier

5- Additive


Oil- Varnish में निम्न drying आयल का प्रयोग किया जाता है। 

Linseed Oil, Dehydrate Castor Oil आदि। Oil का प्रयोग मुख्यतः वार्निश में फ्लेक्सबिलिटी व कुछ आयल केमिकल रेसिस्टेंट, वाटर रेसिस्टेंट होते है।


Resin- इसमे Alkyd Resin ,phenolic Resin C.N.S.L. Resin आदि इस्तेमाल किये जाते है।


Solvent-  Mineral Turpentine Oil , Xylene, etc.


Drier -  Co , Pb ,Zn Etc.


Additive- Anti settling Agent , Anti Skinning Agent , Antifloating Agent , Preservatives etc.



BLACK VARNISH- इस वार्निश को बिटुमिन ,असफॉल्ट ,कोलतार, आदि से वार्निश बनाई जाती है। ये वार्निश costly नही होती है, इस वार्निश में निम्न गुण होते है, जैसे- Water Resistance ,Chemical Resistance, Electrical Resistance भी होती है।


Insulating Varnish- यह ऐसी वार्निश होती है, जो विधुत धारा का प्रतिरोध करती है, उसे इंसुलेटिंग वार्निश कहते है।

इस वार्निश का प्रयोग वैधुत उपकरणों या मोटर विडिंग में इस्तेमाल करते है। 

इसको बनाने के लिए C N S L Resin या फिनोलिक resin का इस्तेमाल करते है।



Uses- varnish का ज्यादातर Wood सरफेस पर इस्तेमाल करते है। 


* अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो सपोर्ट करे।
धन्यवाद!

1 comment:

  1. Good evening sir l am student in paint technology please send all book PDF please help me sir ji

    ReplyDelete

Hi friends agar post helpful ho to comment and share kre .
Thanks for visit this website.

Theme images by pixhook. Powered by Blogger.